Top News

विदेश यात्रा से लौटे सांसद राजीव राय का करहां आगमन पर स्वागत

विदेश यात्रा से लौटे सांसद राजीव राय का करहां आगमन पर स्वागत

करहां (मऊ) : आपरेशन सिंदूर पर अपने देश की बात मजबूती से रखने के बाद एक सफल विदेश यात्रा से लौटे मऊ जनपद के घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय का गुरुवार को करहां बाजार में आगमन हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थापों पर नारेबाजी करते हुए माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया।

सपा नेता व पूर्व ग्राम प्रधान अमीरुल्लाह खां, करहां जिला पंचायत सदस्य रवि पासी, विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद, सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े की थाप पर राजीव राय जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका फूल-माला से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राजीव राय ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु व निरंतर प्रयास में लगे हैं। अमीरुल्लाह खां व रवि पासी ने क्षेत्र के गढ़वा किला के जीर्णोद्धार व पूर्वांचल एक्सप्रेससवे पर जिले में इंटरचेंज बनाने की मांग की।



Post a Comment

Previous Post Next Post