रेलवे ट्रैक से बकरी हटा रही बुज़ुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर मौत
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक 75 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उनकी मृत्यु हो गई। यह हादसा सायं करीब 03:15 बजे हुआ, जब मूंगा देवी पत्नी स्वर्गीय रामपति सिंह जो कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर गांव की निवासी थीं, अपनी बकरियों को ट्रेन की पटरी से हांकने के लिए जा रही थीं।
जैसे ही महिला पटरी पर पहुंचीं, उसी समय एक तेज़ रफ्तार ट्रेन आई और वह ट्रेन की चपेट में आ गईं। महिला ने ट्रेन को देख रास्ता बदलने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन की गति इतनी तेज थी कि वह अपनी जान नहीं बचा सकीं। हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम की और रेलवे पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment