Top News

अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

करहां (मऊ) :मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के वलीदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त जगदीश उर्फ पिन्टू यादव उम्र 23 वर्ष, निवासी नोनियापुर, थाना मु.बाद गोहना, मऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक लोहे का 315 बोर देशी तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मु.अ.सं. 261/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। पहले भी आरोपी पर मु.अ.सं. 105/2022, धारा 504, 505 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट सहित कई मामलों में आरोप लगे हुए हैं। इसके अलावा, मु.अ.स. 188/25, धारा 115(2), 324(4), 351(3), 352 बीएनएस के तहत भी उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से अपराध में लिप्त था और उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अहम कदम है।

गिरफ्तारी के इस अभियान में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपनिरीक्षक सरफराज खान, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पाण्डेय व  कांस्टेबल सुमित राय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post