Top News

पिता व बेटी एक ही विश्व विद्यालय से डिग्री लेकर करेंगे पशु चिकित्सा सेवा

पिता व बेटी एक ही विश्व विद्यालय से डिग्री लेकर करेंगे पशु चिकित्सा सेवा

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के नगपुर गांव निवासी एक पिता व बेटी एक ही विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा की डिग्री लेकर इस क्षेत्र में सेवा कर नाम रौशन करेंगे। जहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा से पढ़े पिता डॉक्टर कृष्णकांत त्रिपाठी आज नरेंद्र देव कृषि एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में एसोसिएट प्रोफेसर के रुप में सेवाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी बिटिया प्रगति त्रिपाठी ने उसी विश्वविद्यालय की राज्यस्तरीय परीक्षा में 720 में 545 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में 12वीं रैंक के साथ अब पशु चिकित्सक की डिग्री लेगी एवं लोक सेवा आयोग में चयन के उपरांत पशु चिकित्सा अधिकारी बनेंगीं। इस सफलता पर घर-परिवार, गांव-क्षेत्र एवं पूरे जिले में खुशी का माहौल है और लोग बिटिया की सफलता और मेहनत को सलाम करते हुए बधाईयाँ प्रेषित कर रहे हैं।

बता दें कि प्रगति त्रिपाठी नगपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रय तिवारी की पौत्री हैं, वहीं शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के लक्ष्मण पट्टी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृपा नारायण त्रिपाठी की भतीजी हैं। उनके एक बड़े भाई व छोटी बहन भी परास्तनातक व स्नातक की डिग्री लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जबकि माता सुदेश त्रिपाठी गृहणी हैं।

क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र कुमार, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां रविभूषण सिंह, आशीष चौधरी, करहां के पशु चिकित्साधिकारी रहे डॉक्टर अमित कुमार सिंह, वर्तमान महाप्रधान रवि पासी व रामदरश यादव, जनार्दन खरवार, संतोष त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, बृजेंद्र श्रीवास्तव, राहुल यादव, मुकेश त्रिपाठी आदि में बिटिया को शुभकामनाएं सहित परिवार वालों को बधाई दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post