अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुआ किसान, हालत गंभीर
आजमगढ़। स्थानीय जिले के मुबारकपुर थानान्तर्गत पुषणा आईमा गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेससवे के सर्विस रोड पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन, बाजार जा रहे एक 37 वर्षीय किसान को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। काफी देर बाद स्थानीय लोंगो की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बुरी तरह घायल किसान को सीएचसी सठियांव ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें जिला मुख्यालय के लछिरामपुर स्थित वेदान्ता हास्पिटल में भर्ती कराये। जहां मंगलवार की रात उनके दिमाग का ऑपरेशन किया गया। अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जहानागंज थानांतर्गत असोना गांव निवासी श्यामवेंद्र सिंह पुत्र स्व. जगदीश सिंह खेती-किसानी करते हैं। मंगलवार दोपहर कृषि संबंधी किसी सामान की ख़रीददारी करने वह सठियांव बाजार जा रहे थे। लगभग 12 बजे के आसपास जैसे ही वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पुषणा आईमा गांव के पास पहुंचे कि सामने से अत्यंत तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वे दूर जा गिरे और उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आ गयी।
क्षेत्रीय लोंगो ने काफी देर बाद उन्हें सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देख परिवार को सूचना दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फौरन डाक्टरों ने सिर में आई गंभीर चोट के इलाज के लिए मेजर ऑपरेशन किया। अभी उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं बताई जा रही है।

Post a Comment