ग्राम देवताओं के पूजन हेतु किया सामूहिक जलार्पण
करहां (मऊ) : स्थानीय गांव की काली माता मंदिर के पास गुरुवार को नौ दिवसीय ग्राम देवताओं का पूजन शुरु हुआ। सैकड़ों की संख्या में जुटे स्त्री-पुरुष श्रद्धालुओ ने सामूहिक जलाभिषेक किया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव की परंपरा में प्रति तीन वर्ष पर यह सामूहिक पूजन किया जाता है। सभी ग्रामीण आपस में चंदा एकत्रित कर सामूहिक पूजन-अर्चन, जलाभिषेक, कड़ाही पूजन, हवन एवं पूर्णाहुति कराते हैं। आठ अगस्त पूर्णिमा को भव्य पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, मालती देवी, गोरख दादा, गिरिजा देजी, रामनयन सिंह, शकुंतला देवी, प्रेम सैनी, पूनम देवी, कपिल यादव, मधुबाला देवी, अंकित राजपूत, गोलू कुमार, गीता देवी, रमन सिंह, सविता प्रजापति, राजेन्द्र मौर्य, मुखिया देवी, सुफेर यादव, सलाबी कन्नौजिया, जितेंद्र यादव, माला पांडेय, राहुल मद्धेशिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





Post a Comment