आशा कार्यकर्तियों ने मानदेय बाधित कर प्रताड़ित करने के खिलाफ किया प्रदर्शन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों ने गुरुवार को कई महीने से मानदेय और इंसेंटिव न मिलने और सीएचसी अधीक्षक द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए आशा बहनों ने मांग किया कि उनका रुका मानदेय व इंसेंटिव शीघ्र प्रदान किया जाय और अधीक्षक द्वारा हम लोंगो से की जा रही बदसलूकी के लिए उनपर विभागीय कार्यवाही की जाय।
बता दें कि दर्जनों की संख्या में जुटी आशा बहनों व सहायिकाओं ने मानदेय को लेकर स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा कि कई महीनों से मानदेय व इंसेंटिव नहीं मिल रहा है। किसी के खाते में पैसा आता है और किसी मे नहीं आता है। कभी-कभी प्रसव कोई कराता है और पैसा किसी दूसरे के खाते में भेंज दिया जाता है।
आरोप लगाया कि अलग-अलग बहनों को अनेक तरह से परेशान कर अधीक्षक रामबदन अपने कक्ष में बुलाते हैं और बेवजह की बातें पूछकर प्रताड़ित करते हैं। मानदेय व इंसेंटिव प्रभावित कर शोषण करने में इन लोंगो की मिली भगत है। हम लोग अपने हक के लिए मांग करते-करते आजिज़ आ कर धरना प्रदर्शन कर ये मांग करते हैं कि रुका मानदेय व इंसेंटिव प्रदान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।
इस मौके पर सोनी यादव, आशा देवी, बिंदू देवी, संगीता, कुंती देवी, सरिता, सीमा गुप्ता, सकीला बानो, राधिका, मधुबाला, सविता, रेनू देवी आदि दर्जनों आशा बहने मौजूद रहीं।
इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन ने कहा कि उनका आरोप बेबुनियाद है। सबका मानदेय व इंसेंटिव समय से भेज दिया जाता है। प्रपत्रों की जांच कर जिनका मानदेय या इंसेंटिव रुका होगा उसे शीघ्र भेंज दिया जायेगा।


Post a Comment