साइबर व पुलिस टीम ने वापस कराए यूपीआई फ्राड के 39 सौ रुपए
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस व साइबर टीम ने शनिवार को यूपीआई फ्राड से पीड़ित कोतवाली कस्बा के गोलवार टोला निवासी मनीष कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता के खाते में 39 सौ रुपया वापस कराया। आवेदक ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके यूपीआई के माध्यम से फ्राड करके रुपया उड़ा लिया गया था। उसकी शिकायत साइबर पोर्टल व कोतवाली में दर्ज की गई थी। जिसके उपरांत शनिवार को कोतवाली पर नियुक्त साइबर टीम की महिला आरक्षी प्रिया सिंह व शालिनी मौर्य द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदक की फ्राड की गई धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई।

Post a Comment