किक बाक्सिंग स्टेट चैंपियन के आगमन पर किया गया स्वागत
करहां (मऊ) : लखनऊ में आयोजित चौथे राज्यस्तरीय किक बाक्सिंग चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीतकर आए अभिषेक यादव का बुधवार को सुरहुरपुर में स्वागत अभिनंदन किया गया। अभिषेक ने सबके प्रति उनकी शुभकामनाओं व इस प्यार-दुलार के लिए आभार जताया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने के लिए कठिन अभ्यास करने का संकल्प लिया।
बता दें कि अभिषेक यादव पुत्र वीरेंद्र यादव मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के नूरपुर नगरीपार गांव के निवासी हैं और सुरहुरपुर स्थित ए.पी.बी.पी. स्मृति बालिका इंटर कालेज में कंप्यूटर के शिक्षक हैं। उन्होंने रविवार रात हुए 85 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में आगरा के खिलाड़ी को 3-1 के अंतराल से पछाड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
बुधवार सुबह लखनऊ से मुहम्मदाबाद गोहना आगमन पर उत्साहित युवाओं के द्वारा उन्हें शहीद चौराहा ले जाया गया। जहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें जुलूस की शक्ल में ए.पी.बी.पी. स्मृति बालिका इंटर कालेज सुरहुरपुर लाया गया। मुख्य द्वार पर प्रबंधक व अधिवक्ता अशीत कुमार पाठक, संरक्षक चंदन उपाध्याय, वरिष्ठ अध्यापक धर्मदेव यादव, रेनूलता पाठक, विशाल गुप्ता, शैलेश राय, श्याम प्रसाद, निशांत पाठक आदि ने माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया एवं प्रदेश चैंपियन बनने पर बधाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ व सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment