लड़की से जबर्दस्ती छेड़खानी करने पर पिता ने दर्ज कराया केस
वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़खानी कर जबरदस्ती करने वाले आरोपित के खिलाफ पिता ने केस दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक युवती के पिता का ने आरोप लगाया है कि रविवार को आरोपित ने उनकी बेटी को बुलाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पिता की दी गई तहरीर के आधार पर भातकोल निवासी नोमान के खिलाफ सोमवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment