Top News

चिल्ड्रेन बैंक की मनाई गई प्रथम वर्षगांठ, अगस्त माह का किया भुगतान

चिल्ड्रेन बैंक की मनाई गई प्रथम वर्षगांठ, अगस्त माह का किया भुगतान

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में चलाये जा रहे विभिन्न नवाचारों के क्रम में पिछले वर्ष से चलाए जा रहे चिल्ड्रेन बैंक की शनिवार को प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय को गुब्बारों से सजाकर बच्चों के इस बचत बैंक का पहला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही प्रधानाध्यापक द्वारा अगस्त माह का भुगतान भी बच्चों को कर दिया गया।

बता दें कि विद्यालय के सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने एक कल्पना को साकार करते हुए और बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए विद्यालय में चिल्ड्रेन बैंक की स्थापना पिछले वर्ष इसी दिन की थी। उनके द्वारा शुरु किया गया यह नवाचार अब रंग ला रहा है। इसकी वजह से छात्र उपस्थिति में जहां उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, वहीं बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी बचत की भावना को मजबूती मिली है।

बता दें कि उक्त चिल्ड्रेन बैंक में उन बच्चों का खाता खोला जाता है, जिनकी उपस्थित माह में 80 प्रतिशत से अधिक होती हैं। प्रत्येक माह बच्चों के द्वारा अपने जेब खर्च से न्यूनतम 02 से अधिकतम 10 रुपया प्रतिदिन जमा कराया जाता है। माह के अंत में विद्यालय द्वारा बच्चों के पैसे पर 05 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जाता हैं। ब्याज का यह पैसा विद्यालय परिवार वहन करता है, ताकि बच्चों की उपस्थिति बढ़े और उनके अंदर बचत की भावना विकसित हो।

शनिवार को प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी द्वारा अगस्त माह के पैसे का भुगतान किया गया। भुगतान पाकर खुश विद्यार्थियों ने बताया कि वे इन पैसों का उपयोग पठन-पाठन व पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रयुक्त सहयोगी सामग्रियों को खरीदने में करेंगे। इस अवसर पर नीलम दूबे, अभिषेक सरोज, हेमंत पांडेय, शहज़ादी बानो, गौतम विश्वकर्मा व रसोइया मां सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post