अपहरण केस में वांक्षित 03 आरोपी गिरफ्तार, भेंजा कोर्ट
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को उस समय एक अहम सफलता हाथ लगी, जब शनिवार को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भुजही मोड़ के पास से 27 अगस्त को अपहरण के मामले में दर्ज मुकदमे के वांक्षित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेंज दिया गया।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक वैभव पांडेय हमराहियों संग क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिलीं कि 26 अगस्त को भैंसहा मोड़ से एक युवक को जबरदस्ती चारपहिया वाहन से उठाने के मामले में वांछित 03 अभियुक्तगण इस समय भुजहीं मोड़ पुलिया के पास किसी से बातचीत करने के लिए आये हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस बल भुजहीं मोड़ पुलिया के पास खड़े व्यक्तियों के निकट पहुंची तो वह सकापका कर हटना बढ़ना चाहे। हमराही पुलिस बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम यशवंत विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र बासुदेव विश्वकर्मा, ग्राम सिंहपुर, थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष बताया। दूसरे ने अपना नाम अजय वर्मा पुत्र संजय वर्मा, निवासी सिंहपुर थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष तथा तीसरे ने अपना नाम ओमप्रकाश यादव उर्फ शेरु पुत्र विजेंद्र यादव निवासी ग्राम खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष बताया। इनकी जमा तलाशी ली गयी तो इनके पास पहने हुए कपड़ो के कोई अलावा अन्य कुछ बरामद नही हुआ।
कड़ाई से पूछ-ताछ में तीनो ने बताया कि हम लोग दिनांक 26.08.2025 को आशुतोष त्रिपाठी उर्फ अंशू मास्टर के बुलाने पर उसकी गाड़ी से करहां के पास भैंसहां आये थे। जहां आशुतोष त्रिपाठी ने बताया था कि यहीं ग्राम चकजाफरी का रहने वाला सोनू कुमार पुत्र भोला प्रसाद जो सफेदा कटवाने का काम करता हैं, उसके पास कुछ पैसा बाकी हैं उसी को लेना है। अभी वह भी आयेगा और जब कुछ देर बाद सोनू कुमार आया तो उससे हम सब गाड़ी से उतरकर बात चीत कर रहे थे, लेकिन वह पैसा देने से मना करने लगा, जिस पर हम सभी लोगो द्वारा सोनू को मारपीट कर आशुतोष के गाड़ी मे बैठा दिये और फिर आशुतोष गाड़ी चलाते हुए चिरैयाकोट की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में कुछ लोग रुकवा लिये। मौका पाकर हम लोग वहां से भाग गये थे। आज फिर बात-चीत करने के लिए आये थे कि आप लोग पकड़ लिए।

Post a Comment