कबड्डी खिलाड़ियों ने मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती
•शमशाबाद में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता
•याकूबपुर को 13-17 से पछाड़ शमशाबाद बना विजेता
करहां (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के कबड्डी वाले गांव के नाम से मशहूर शमशाबाद स्थित राहुल स्पोर्ट्स कबड्डी एकेडमी में शुक्रवार को सायंकाल हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 120वीं जन्म जयंती मनाई गई। उनके जन्मदिवस पर आयोजित खेल दिवस में एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके फाइनल मुकाबले में याकूबपुर को 13-17 से पछाड़कर शमशाबाद विजेता बना।
मशहूर कबड्डी खिलाड़ी व कोच कालिका प्रसाद उर्फ लालू गोंड़ के नेतृत्व में जुटे दर्जनों खिलाड़ियों ने हाकी के क्षेत्र में लंबे समय तक देश का परचम लहराने वाले खेल रत्न मेजर ध्यानचंद को याद किया। खिलाड़ियों ने उनसे प्रेरणा लेकर अपने खेल कौशल को निखारने का संकल्प लिया। कोच कालिका प्रसाद ने मेजर ध्यानचंद के कृतित्व, व्यक्तित्व एवं योगदान पर प्रकाश डाला तथा उन्हें भारत रत्न प्रदान करने की पुनः मांग उठाई। कहा कि जब उनके जन्मदिवस को पूरे भारत राष्ट्र में खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है तो उन्हें भारत रत्न प्रदान करने में शिथिलता समझ से परे है।
इस दौरान हुई कबड्डी प्रतियोगिता में कुक 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंततः याकूबपुर और शमशाबाद की टीमें फाइनल में पहुंचीं। रोमांचक फाइनल मुकाबले में शमशाबाद की टीम ने याकूबपुर खरेंवा की टीम को 17-13 अंको के अंतराल से परास्त किया।
इस अवसर पर गौरव प्रताप उर्फ राजा यादव, दीपक कुमार, नन्हक यादव, सूरज सरोज, मोनू कुमार, सुरेंद्र सरोज, कतवारु शर्मा, गुड्डू चौहान, लक्की शर्मा, गुलशन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




Post a Comment