किक बाक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर आए अभिषेक का हुआ अभिनंदन
करहां (मऊ) प्रदेश की राजधानी में आयोजित चौथे राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग के सीनियर वर्ग के चैंपियन बने मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के नूरपुर नगरीपार निवासी व सुरहुरपुर स्थित ए.पी.बी.पी. स्मृति बालिका इंटर कॉलेज के कंप्यूटर शिक्षक अभिषेक यादव का बुधवार विद्यालय पहुंचने पर समारोह पूर्वक अभिनदंन किया गया। प्रबंधक व अधिवक्ता अशीत कुमार पाठक के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला-फूल पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनको शुभकामनाएं दी। स्वागत से अभिभूत अभिषेक यादव ने सबके प्रति आभार जताया और भविष्य में और अधिक मेहनत करने का वादा किया।
सुबह मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर क्षेत्रीय युवाओं ने अभिषेक को कंधे पर बैठाकर शहीद चौराहे तक ले गए। वहाँ शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जुलूस की शक्ल में सुरहुरपुर स्थित उनके विद्यालय तक ले गए। विद्यालय के गेट पर पहले से मौजूद लोंगो ने उनका खैरमकदम किया।
इस मौके पर चंदन उपाध्याय, धर्मदेव यादव, विशाल गुप्ता, शैलेश राय, रेनू लता पाठक, श्याम प्रसाद, निशांत पाठक, कुमारी साक्षी सहित सभी स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment