फेरी लगाने वाले युवक की तमसा नदी में डूबने से मौत
करहां (मऊ) : वलीदपुर नगर पंचायत के काजीटोला मोहल्ला निवासी एक फेरी लगाने वाला 35 वर्षीय युवक की मंगलवार अपराह्न तमसा नदी में डूबने से मौत हो गयी। कुछ समय बाद शव उतराया हुआ मिलने की सूचना पर परिजन चीखते-चिल्लाते पहुंचे और उसे इलाज हेतु एक निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार काजीटोला निवासी चंदन गुप्ता पुत्र गोरख अपराह्न 3 बजे तमसा नदी के घाट पर पहुंचा और उसमें कूद गया। बताया जाता है कि युवक नशेड़ी था और शराब पीने का लती था। वहां नगर पंचायत द्वारा घाट का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य में लगे मजदूरों ने उसे नदी में कूदता दखा तो समझा कि शायद वह नहा रहा है। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो खोजबीन की गई। लगभग 40 मिनट बाद उसका शव वहीं उतराया हुआ मिला।

Post a Comment