Top News

पुलिस ने 30 हजार की गुम हुई मोबाइल बरामद कर किया सुपुर्द

पुलिस ने 30 हजार की गुम हुई मोबाइल बरामद कर किया सुपुर्द

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस व साइबर टीम ने एक आवेदक की गुम हुई 30 हजार रुपये की कीमती मोबाइल बरामद कर सुपुर्द की। मोबाइल धारक ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।

सीसीटीएनएस व साईबर पोर्टल पर प्राप्त गुमशुदा मोबाइल के प्रार्थना पत्र के क्रम में साइबर टीम के कर्मचारीगण आरक्षी लवकुश, दयानाथ मौर्य, शौर्य श्रीवास्तव, महिला आरक्षी प्रिया सिंह व महिला शालिनी मौर्य द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुई विवो वी-30 कंपनी की मोबाइल मंगलवार को आवेदक सौरभ गुप्ता पुत्र रविंद्र गुप्ता निवासी गोलवाड़ी टोला को सुपुर्द किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post