करहां (मऊ) : स्थानीय बाजार के गुरादरी गेट के अंदर स्थित डॉक्टर दयाशंकर सिंह के कटरे में महाअष्टमी के दिन मंगलवार को शमशाबाद निवासी बबलू यादव के सूरज शू सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व संस्कृति एवं धर्मस्व राज्य मंत्री श्रीराम सोनकर ने फीता काटकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीराम सोनकर ने कहा कि “युवाओं को रोजगार के नए अवसर सृजित करने चाहिए। व्यापार और व्यवसाय न केवल आत्मनिर्भरता का मार्ग खोलते हैं, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने बबलू यादव को इस नई पहल के लिए बधाई दी। इस दौरान आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल रहा और उपस्थित जनसमूह ने बबलू यादव को शुभकामनाएं दीं और जमकर खरीददारी की।
इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, लालगंज सांसद दरोगा सरोज के प्रतिनिधि हरेन्द्र सरोज, जिला पंचायत सदस्य सुरहुरपुर रामदरश यादव, मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अध्यक्ष अम्मान अहमद, रौनापार प्रमुख चंद्रशेखर यादव, अजीत एक्सप्रेस के संचालक कुँवर अजीत प्रताप, चंद्रभान यादव, संजय तिवारी, सतीश सिंह, राहुल मद्धेशिया, अनीश कुमार, अभिषेक यादव, डॉ. रामजनम यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment