गणित ओलंपियाड के टॉपर्स विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 बच्चों के बीच आयोजित गणित ओलंपियाड के टॉपर्स विद्यार्थियों की सूची आ गयी है। सोमवार को मालव, शमशाबाद व सुरहुरपुर के विद्यालयों में आयोजित सम्मान समारोह में पहले तीन स्थान के टॉपरों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मालव में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्रा अंशु मौर्या ने 50 में से 46 अंक प्राप्त कर गणित ओलंपयड की टॉपर बनी हैं। वहीं यहीं के सन्नी राजभर, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद के प्रताप सरोज व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर मृणाल मंजरी ने 42-42 अंक पाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर सुरहुरपुर की ही आरूषी गुप्ता रहीं, जिन्होंने 39 अंक हासिल किए। बताया गया कि एक स्कूल से दो बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रकार मालव व सुरहुरपुर के दोनों बच्चों का टॉप थ्री के सर्वोच्चता शिखर में स्थान सुरक्षित करना गौरव की बात है।
कार्यक्रम में टॉपर्स विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापकों ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर मौर्य व प्रतिमा राय ने फूल-माला, मेडल-ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर हौसलाआफजाई की। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाना है। यह बच्चे अब आगामी भविष्य में जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड में भाग लेंगे।
इस मौके पर अमर सिंह, रामविजय राम, बृजभूषण गौतम, महेशचंद्र, अनीश फात्मा, डॉक्टर मुहम्मद अजहर, डॉक्टर सीमा रंजन, सरिता भारती, सतीश कुमार मौर्य, रामसहाय यादव, लीलावती मौर्या, रामा राम, सरोज यादव, नरेश यादव, शिवलाल यादव, रितेश कुमार, वीरेंद्र यादव, अविनाश ठाकुर प्रेमशिला देवी समेत अनेक अभिभावक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।





Post a Comment