करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना श्री दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार की शाम भव्य रामलीला मंचन में मारीच वध एवं सीता हरण की लीला का अद्भुत व भावपूर्ण चित्रण किया गया। रामलीला शोभायात्रा ब्राह्मण टोला से प्रारंभ होकर शहीद चौक, शंकर तिराहा होते हुए हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
मंचन के दौरान जब रावण साधु के वेश में माता सीता के समीप पहुंचा, तो दर्शकगण क्रोध के भाव मे आवेशित हो उठे। मारिच वध के प्रसंग ने राम भक्तों को रोमांचित कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष छोटू प्रसाद ने की तो संचालन महामंत्री रामसरन चौहान ने किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री वीरेंद्र पासवान, राजीव सेठ, राजेश चौहान पायलट, अजय यादव, अभिषेक पाल, राम अवध पुजारी, आशीष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व नगरवासी मौजूद रहे।


Post a Comment