बच्चों ने मनाई हर्षोल्लास पूर्वक विजयादशमी, गांधी व शास्त्री जयंती
करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को विजयादशमी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई।
बता दें कि इस बार विजयादशमी व गांधी जयंती एक साथ पड़ रही है। ऐसे में दशहरा की छुट्टियों से पूर्व संयुक्त रुप से इस पर्व व जयंती का आयोजन कर बच्चों में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति उत्साह का संचार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के चिल्ड्रेन बैंक में बच्चों के जमा पैसों का भुगततान किया गया। इससे छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिखा।
बेटियों ने मां दुर्गा के नौ रुपों का अभिनय कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं करीब दो दर्जन बच्चों कृष्णा, समीर, अमन, आर्यन, नटखट, ओमकार, वाजिद, जैद, जीशान, सूरज, शनि आदि ने गांधीजी का प्रतीकात्मक रुप धारण किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रामलीला के अंतर्गत रावण वध का मंचन किया। जैसे ही रावण का वध हुआ, पूरा विद्यालय जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जगदीश चौहान, शिक्षक राजीव मौर्य, शिक्षिका नीलिमा यादव, शहजादी बानो, रसोइया मां लोग, अनिक अध्यापक व दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।







Post a Comment