करहां परिक्षेत्र में सप्तमी को विधि-विधान पूर्वक दुर्गा प्रतिमाओं के खोले गए पट
करहां (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सप्तमी तिथि दिन- सोमवार को देर शाम दुर्गा प्रतिमाओं की वैदिक रीति से विधि-विधान पूर्वक स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कर पट खोल दिए गए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों के लिए पंडाल में दर्शन, पूजन, अर्चन शुरु हो गया है। शुक्रवार की शाम विसर्जन होगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवयुवक व्यापार मंडल श्रीदुर्गा पूजा समिति एवं मां दुर्गा पूजन समिति द्वारा करहां बाजार में दो प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। समिति के अध्यक्षद्वय विक्की वर्मा एवं विजय दास ने बताया कि इस बार प्रशासन की मंशा के अनुरुप समिति में कई नए निर्देशों के अनुसार पूजा व्यवस्था संचालित की जा रही है।
पंडित अनिरुद्ध पांडेय एवं नीरज पांडेय ने मुख्य यजमान दीपक मद्धेशिया व चंदन सिंह के द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा व पूजन के उपरांत दर्शन के लिए पट्ट खोल दिये गए। गुरुवार को बाजार में दशहरा का मेला लगेगा।शुक्रवार को प्रतिमाओं का हर्षोल्लास पूर्वक विसर्जन होगा।
इसके अलावा अजय प्रताप सिंह भोला के नेतृत्व में मालव तथा रामनिवास उर्फ दारा कश्यप के नेतृत्व में नगपुर के दुर्गा पंडालों में भी पूजन-अर्चन शुरु हो गया है। इस अवसर पर अनिल चौरसिया, राजेश यादव, अनिल भारद्वाज सुम्मन, गुल्लू शर्मा, सोनू सिंह, राहुल सिंह, दीपक कुमार, श्रीकांत चौरसिया आदि मौजूद रहे।






Post a Comment