बेसिक के नौनिहालों ने मनाया विजयादशमी, रामलीला व गांधी-शास्त्री जयंती
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मालव व कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में दशहरा पर्व पर विजयादशमी, गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती सहित रामलीला का मंचन धूमधाम से किया गया। बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रुपों द्वारा महिषासुर मर्दन और संक्षिप्त रामलीला का मंचन कर धर्म और संस्कृति को जीवंत कर दिया।
मालव में जहां प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह के निर्देशन में धनुष यज्ञ से लेकर रावण वध तक की लीलाओं को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया, वहीं माहपुर में प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी व विज्ञान शिक्षक राजीव मौर्य के नेतृत्व में चिल्ड्रेन बैंक से बच्चों को भुगतान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। बेटियों ने मां दुर्गा का रुप धारण किया तो दो दर्जन से अधिक बच्चों ने गांधीजी का रूप धारण कर मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर शिक्षक रामकेर राम, उमेश भारती, रामकिशोर राम, स्वतंत्र सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छट्ठू प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद, सुलमती चौहान, नीलिमा यादव, शहजादी बानो, रसोइया, अभिभावक व सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।





Post a Comment