करहां बाजार में बड़ा हादसा टला, हाईटेंशन करंट की चपेट में आया ट्रक ड्राइवर, घायल
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानाक्षेत्र के करहां बाजार में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 07 बजे करहां बाजार में दुर्गा पंडाल से महज़ 10 कदम की दूरी पर खड़े ट्रक को साफ करते समय ड्राइवर अचानक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय प्रमोद निदान केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने स्थित नियंत्रण में बताई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर करहां गांव निवासी 46 वर्षीय नसीम अहमद मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग के किनारे ट्रक खड़ाकर रोज की भांति उसपर चढ़कर सफाई कर रहे था। इसी दौरान उनका सिर ऊपर से गुज़र रही 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन केबल से टकरा गया और तेज करंट लगते ही वह बेहोश होकर ट्रक पर ही गिर पड़ा।
घटना होते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत नसीम को गंभीर हालत में नज़दीकी अस्पताल पहुचाया। समय रहते अस्पताल पहुंचाए जाने से उनकी जान बच गई। बता दें कि करहां बाजार में हाईटेंशन तार सड़क और दुकानों के काफी करीब से गुजरते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इन खतरनाक तारों की ऊंचाई बढ़ाने या भूमिगत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। कहा कि यदि आज कोई अनहोनी हो जाती तो करहां बाजार का दुर्गा पूजा व दशहरे का मेला मातम में बदल जाता।


Post a Comment