ग्यारह वर्षीय हाफिज इब्राहिम ने एक बैठे 13 घंटे में पढ़ा पूरा कुरान
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला महरुपुर स्थित मदरसा इस्लामिया इमदादिया में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में 11 वर्षीय हाफिज इब्राहिम पुत्र मोहम्मद आरिफ एडवोकेट ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए एक ही बैठक में पूरा कुरआन शरीफ सुना कर सबको चकित कर दिया।
सुबह से लेकर शाम तक चले इस विशेष कार्यक्रम में हाफिज इब्राहिम ने अपने उस्ताद मौलाना हाफिज आदिल शमीम साहब की देखरेख में मुकम्मल कुरआन का पाठ किया। नन्हे हाफिज की इस उपलब्धि ने न केवल मदरसे का मान बढ़ाया बल्कि समूचे क्षेत्र में गर्व का वातावरण बना दिया।
मौलाना आदिल शमीम ने कहा कि इतनी कम उम्र में पूरा कुरआन याद कर एक ही बैठक में सुनाना कड़ी मेहनत, लगन और खुदा की रहमत का नतीजा है। मदरसे के शिक्षकों ने इसे संस्था के लिए गर्व का क्षण बताया।
इस यादगार मौके पर मदरसे की कमेटी, उलेमा, हाफिज उनके माता-पिता, मोहल्ले के सभासद, स्थानीय निवासी और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने हाफिज इब्राहिम को उपहार और शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की।


Post a Comment