राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
करहां (मऊ) : भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में कस्बे के मोहल्ला इरादतगंज से शहीद चौराहे तक दौड़ लगाई गई।
कार्यक्रम में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा, भाजपा नेता छोटू प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड सहित पुलिस बल, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व अध्यापक, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों व खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान एक भारत-श्रेष्ठ भारत के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। अधिकारियों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और समाज में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने का आह्वान करते हुए संकल्प लिया।




Post a Comment