न्यायालय के वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करहां (मऊ) : अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटी को वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेंज दिया।
पुलिस कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार, हमराही हे.का. राहुल यादव तथा का. सोनू सिंह द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं वस्तुओं की चेकिंग के दौरान न्यायालय जेएम मऊ के मुकदमा संख्या 5117/22 धारा 323/506 भादवि से संबंधित वारण्टी अखिलेश सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर निवासी बरईपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ के घर पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान वारण्टी अखिलेश सोनकर घर पर ही मौजूद मिला। पुलिस टीम ने नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए उसे समय लगभग 1:30 बजे हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Post a Comment