खेत में पानी चलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के खंडगिरिया गांव में खेत में पानी चलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह मारपीट हो गई। घटना के बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोंगो के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीड़ित श्यामनाथ ने आरोप लगाया गया है कि हरेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी मुन्नी देवी ने दीपशिखा सतग उसके ट्यूबवेल में आकर पानी बंद कर दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया।
श्यामनाथ के बेटे सूरज को लाठी-डंडे से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। घायल सूरज को सरकारी अस्पताल मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया। वहीं बीच-बचाव करने गई श्यामनाथ की पत्नी लीलावती को भी चोटें आईं।

Post a Comment