अराजकतत्वों ने चार बेसहारा गोवंशों को बेहोशी का लगाया इंजेक्शन, पशु चिकित्सा दल ने किया इलाज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल व बंदीकला मोड़ के पास गुरुवार की शाम कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने चार बेसहारा गोवंशों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उन्हें बेहोश करने का कुत्सित प्रयास किया। स्थानीय दुकानदार शैलेंद्र यादव ने पशुओं को बेहोशी हालत में देखकर सुरहुरपुर जिला पंचायत सदस्य रामदरश यादव, पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय व पशु चिकित्सा सचल दस्ते को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उक्त जनप्रतिनिधियों व पशु चिकित्सा दल में फौरन उक्त गोवंशों का इलाज किया एवं उन्हें खतरे से बाहर किया।
प्राथमिक जांच में एक पशु के शरीर से धातु की सुई बरामद होने पर बेहोशी का इंजेक्शन लगाए जाने की आशंका जताई गई है। 1962 पशु चिकित्सा सचल दस्ते के डाक्टर पंकज कुमार यादव व राजकीय पशु चिकित्सालय मुहम्मदाबाद गोहना के फार्मासिस्ट श्यामसुंदर दोनकर ने बताया कि यह घटना गंभीर और जांच का विषय है। यदि किसी अराजक तत्व द्वारा जानबूझकर ऐसा किया गया है, तो निश्चित ही यह पुलिस कार्यवाही का मामला बनता है। हमने दवा व इंजेक्शन के द्वारा उक्त पशुओं का तत्काल इलाज किया। अब वे बेहोशी के खतरे से बाहर हैं।
सुरहुरपुर जिला पंचायत सदस्य रामदरश यादव व पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय ने कहा कि इस तरह की हमारे क्षेत्र में यह पहली घटना हुई है। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत पशु तस्करों की कोई चाल हो सकती है। उन्होंने इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Post a Comment