Top News

खेत की मेड़ पर तार लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

खेत की मेड़ पर तार लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के नरौनी गांव में बुधवार सुबह खेत की मेड़ पर तार बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पहले पक्ष के श्रीराम विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि जब वह अपने खेत में पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए तार लगाने हेतु पिलर लगा रहे थे, तभी विपक्षी आफताब, समीर, रज़ी, मुमताज आदि आकर गाली-गलौज करने लगे और पिलर उखाड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने उसे और उसके दोनो बेटों को मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

वहीं दूसरे पक्ष के आफताब पुत्र नसीर ने भी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने बेटे समीर के साथ खेत पर गया था, जहां विपक्षी श्रीराम विश्वकर्मा, गोपाल, गौरव आदि उसके खेत मे पिलर गाड़ रहे थे। मना करने पर विवाद कर मारपीट की। बचाव में आए समीर को सिर व पीठ पर गंभीर चोटें आईं। दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post