Top News

नौ दिवसीय रामकथा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा

नौ दिवसीय रामकथा के लिए निकली भव्य कलश यात्रा



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से लगे हुए अतरारी खैराबाद स्थित दुर्गा मंदिर पर होने वाले नौ दिवसीय राम कथा के लिए रविवार को पूर्वाह्न एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कथा 15 से 23 अक्टूबर तक उक्त स्थान पर होगी जो आज कलश यात्रा से शुरू होकर 23 अक्टूबर को महाभंडारे के साथ संपन्न होगी।

ज्ञातव्य हो कि कथावाचक एवं इस आयोजन के मुखिया सुधाकर दास उर्फ फौजी बाबा के निर्देशन में कमला प्रसाद सोनकर, डॉ. अशोक एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत रविवार को दुर्गा मंदिर खैराबाद-अतरारी से श्रद्धालु कन्याओं एवं महिलाओं ने गाजे-बाजे, ध्वजा-पताका एवं जयघोष के साथ कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर खैराबाद-अतरारी से प्रारंभ होकर चुंगी, कैलेंडर, बरहदपुर कुटी होते हुए शिव मंदिर खैराबाद के रास्ते पवित्र तमसा तट स्थित धरहरा घाट  पर पहुंची। तमसा का जल विधि-विधान पूर्वक वरुण पूजन के उपरांत कलश में धारण कर पुनः सभी श्रद्धालु भक्त कथा स्थल पर पहुंचे जहां इस कथा का आयोजन होना है।

इस अवसर पर मुन्नी प्रजापति, कमला सोनकर, बुधिया देवी, सुदर्शन राम, सुधीर जायसवाल, मुलायम सोनकर, सविता देवी, उर्मिला सोनकर सहित सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post