म.प्र. में देश के अनुशासित सिपाही रहे पिताजी, करता हूँ आचरण का अनुसरण:- रविप्रताप
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय महातम सिंह मध्य प्रदेश सेवा में तैनात देश के अनुशासित सिपाही थे। अपने जीवन काल में समाज के उच्च आदर्शों एवं मानकों के अनुगामी रहे। सदैव सच्चाई व ईमानदारी के पक्षधर रहे। पढ़ाई-लिखाई, वस्त्र-आभूषण के साथ अच्छे रहन-सहन व अच्छे ढंग-सलीको के शौकीन थे।
सेवाकाल में ही शारीरिक अस्वस्थता के कारण उन्हें स्वैछिक सेवानिवृत्त लेनी पड़ी और कुछ ही वर्ष बाद उनका दुःखद स्वर्गवास हो गया। हर पल पिताजी की कमीं महसूस होती है। बस उनके बताए मार्गों पर चलते हुये श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूँ।
-रवि प्रताप सिंह (प्रबंधक रूपनाथ मेमोरियल पब्लिक स्कूल भैसहा-मॉलव) निज निवास- करहाँ-मऊ
Post a Comment