नहीं रहे टाउन इंटर कालेज पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन श्रीनाथ शुक्ल
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना स्थित टाउन इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन श्रीनाथ शुक्ल नहीं रहे। उनका 82 वर्ष की उम्र में हृदयगति रुक जाने से गुरुवार देर रात उनके पैतृक गांव आजमगढ़ के बरौली दिवाकर पट्टी में निधन हो गया। वे अपने पीछे चार पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शुक्रवार सुबह उनके निधन की सूचना से पूरे मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र सहित कॉलेज में शोक का वातावरण छा गया। शोक सभा के उपरांत कालेज बंद कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार अपराह्न दोहरीघाट में किया गया।
बता दें कि श्रीनाथ शुक्ल बेहद अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। हिंदी साहित्य के शिक्षक होने के साथ उनकी संस्कृत और अंग्रेजी साहित्य पर भी बेहतर पकड़ थी। सुल्तानपुर जिले के धम्मौर इंटर कालेज में प्रांतीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रधानाचार्य स्वर्गीय वंशराज सिंह के निर्देशन में 20 वर्षो तक वे एनसीसी के कैप्टन एवं अध्यापक के रूप में सेवारत रहे। 1984 में आयोग से प्रधानाचार्य चुनकर वे मुहम्मदाबाद गोहना में आये और 2003 तक आपने बेहद अनुशासनपूर्वक क्षेत्र को बेहतरीन शैक्षिक माहौल प्रदान किया। उनके नेतृत्व में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं जैसे खेल-कूद, एनसीसी, गीत-संगीत, लेखन, प्रतिभा पुरस्कारों में कालेज विजेता बनता रहा।
कालेज के एक और सम्मानित प्रधानाचार्य व उनके संबंधी हरिश्चन्द्र दूबे ने बताया की शिक्षा जगत ने एक अनमोल प्रधानाचार्य एवं कुशल प्रशासक खो दिया है। उनकी क्षतिपूर्ति नहीं कि जा सकती। छात्रों की स्मृतियों में वे सदैव जीवित रहेंगे। उनके एक खास शिष्य संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्वर्गीय वंशराज सिंह की नर्सरी से 30 प्रधानाचार्यों के साथ श्रीनाथ शुक्ल भी निकले और उत्तर प्रदेश के विभिन्न कालेजों में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान की। वे हम सभी के गुरु सहित अभिभावक व मार्गदर्शक भी रहे।
शुक्रवार सुबह कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रविन्द्र नाथ यादव ने शोकसभा करके विद्यालय के पठन-पाठन का अवकाश घोषित किया एवं समस्त स्टाफ के साथ शोक संवेदना प्रकट करने उनके आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक के बरौली दिवाकर पट्टी गांव पहुंचे। कालेज से शोक संवेदना प्रकट करने वालों में रामजी सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, संजय राय, श्यामचरण यादव, रामानंद यादव, कंचन सिंह, सुरेंद्र प्रताप, अशोक कुमार, मनमोहन जायसवाल सुरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रहे। मुहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डायमंड गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लालजी वर्मा, डॉक्टर उमेश सरोज, डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया, चंद्रशेखर मौर्य, चंद्रभूषण सिंह, रामप्रताप यादव, चन्द्रभान सिंह, आनंद गुप्ता, अंजनी तोमर आदि ने भी शोक प्रकट किया। इस अवसर पर करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भी शोक में अवकाश घोषित कर दिया गया।
Post a Comment