Top News

स्वामी आत्मानंद परमहंस सुधा काव्या कुंज सेवा ट्रस्ट पर पहुँचे स्वामी ज्ञानानंद


स्वामी आत्मानंद परमहंस सुधा काव्या कुंज सेवा ट्रस्ट पर पहुँचे स्वामी ज्ञानानंद


भक्तों में उल्लास, किया भव्य स्वागत, स्वामी जी ने दिया आशीष



करहां, मऊ। श्रीमद आद्यजगदगुरु शंकराचार्य वैदिक शोध संस्थानम काशी, श्रीपीठ गोवर्धन एवं श्रीकृष्ण योगमाया शक्तिपीठ विंध्याचल के संस्थापक अध्यक्ष और भारत राष्ट्र के प्रख्यात शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का पावन आगमन गुरुवार प्रातः मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत दादूपुर फतेहपुर में हुआ। वह स्वामी आत्मानंद परमहंस सुधा काव्या कुंज सेवा ट्रस्ट देखने और उसके संचालकों से मिलने पहुंचे। स्वामी जी के आगमन की खबर पाकर आश्रम सहित क्षेत्रीय श्रद्धालुभक्तों में हर्ष एवं उल्लास का वातावरण छा गया। लोंगो ने शास्त्रीय विधि से स्वामी जी का भव्य स्वागत किया तथा स्वामी जी ने उपस्थित सभी भक्तों को मंगल आशीष प्रदान किया साथ ही इस ट्रस्ट के माध्यम से निरंतर समाज सेवा करते रहने की प्रेरणा दी।

उक्त स्थान पर स्वागत कार्यक्रम आयोजन रमेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से त्रिविक्रम सिंह, पंडित हरिओम शरण, एकलव्य सिंह, आशीष चौधरी, लल्लन सिंह, काशी प्रधान सहित अनेक मातृशक्तियाँ भी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post