Top News

कैसे हों मेरे सांसद :- डॉक्टर ममता सिंह करहाँ-मऊ

कैसे हों मेरे सांसद :- डॉक्टर ममता सिंह करहाँ-मऊ

करहां (मऊ) : हमारा सांसद ऐसा चुना जाना चाहिये जो जिले की मूल समस्याओं से अवगत हो और उसे दूर करने के लिये प्रतिबद्ध हो। खासकर हमारा सांसद दीन-दुखी, पीड़ित-गरीब और जरूरतमंद की सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर सुनता हो।

चूँकि हमारे लोकसभा क्षेत्र घोसी में चुनाव सबसे अंतिम चरण में 01 जून को है। इसलिए सोच समझकर मतदाता ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो लोकसभा की दिशा और दशा बदल सके। सांसद के चुनाव में देशहित औऱ विकास के मुद्दों पर भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये।

◆डा. ममता सिंह चिकित्सक... करहां, मु.बाद गोहना, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post