मेरा है पहली बार मतदान :- माधवी सिंह, राजर्षिपुरम, मऊ
करहाँ (मऊ) : मैं एक छात्रा हूं और पहली बार मतदान करने के योग्य हुई हूं। पहली बार में ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी संसद के लिए सदस्य चुनने को एक बड़ी जिम्मेदारी मान रही हूं। लेकिन सोच-समझकर सुयोग्यतम प्रत्याशी को मतदान करूंगी।
मैं क्षेत्र व देश के हालातों की परख रखने वाले सुशिक्षित प्रत्याशी का चुनाव करूंगी। अपने आसपास के लोंगो से भी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील करूंगी।
-कुमारी माधवी सिंह, छात्रा, राजर्षिपुरम, मऊ
Post a Comment