मठ गुरादरी पर लगा रामनवमी का भव्य मेला, जुटे हजारों श्रद्धालु
करहाँ (मऊ) : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहाँ स्थित सुप्रसिद्घ वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम पर रामनवमीं का भव्य मेला बुधवार को आयोजित हुआ। बाबा घनश्याम दास की तपस्थली व प्रसिद्ध गंगा सरोवर को लेकर विख्यात यह 400 वर्षो पुराना मठ हज़ारों श्रद्धालुओं के आगमन से गुलजार रहा। ऐसी मान्यता है कि यहां मांगी गई मुरादें कभी खाली नहीं जातीं। मठ व पुलिस प्रशासन मेले के सफल आयोजन में लगा रहा।
बता दें कि यह पवित्र स्थान बाबा घनश्याम साहब, पदारथ साहब, महाबल साहब, प्रहलाद साहब, सत्यनारायण साहब व जगन्नाथ साहब जैसे सतनामी संत परंपरा के दिव्य संतो की तपस्यास्थली के रूप में मशहूर है। यहां वर्ष में मुख्य रूप से कार्तिक पूर्णिमा व चैत्र रामनवमी को भव्य मेला लगता है।
इसके अलावा मकर संक्रांति, छठ पर्व एवं गोविंद दशमी पर भी स्नान पर्व के साथ मेले का आयोजन होता है। ऐसी मान्यता है कि यहां बाबा के दरबार मे मांगी गईं मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं। यहां भूलकर भी कोई झूठी कसमें नहीं खाता।
यहां के पहले संत घनश्याम दास प्रख्यात सन्त गोविंद साहब के शिष्य थे। उन्होंने किशोरावस्था में ही अपनी तपस्या से सूखे जल के श्रोत से गंगा सरोवर को उत्पन्न किया था। तबसे लेकर अबतक इस पवित्र जलाशय का पानी कभी सूखता नहीं है। इसमें श्रद्धालु पुण्य स्नान कर बाबा को फूल-बतासा चढ़ाये तथा यहां के अन्नपूर्णा दरबार में अपनी नई फसलों का दान करके परंपरागत भभूत प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालु मठ के वर्तमान महंत मानस धुरंधर भगवान दासजी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये। रामनवमी के अवसर पर भाजपा नेत्री पूनम सरोज, करहां मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लालजी वर्मा, अंकित सरोज के नेतृत्व में भाजपा इकाई मुहम्मदाबाद गोहना व करहां द्वारा मठ सहित ब्लॉक के विभिन्न मंदिरों पर श्रीराम मंदिर अयोध्या के रामलला विराजमान का चित्र लगाकर पूजा अर्चना की गई।
मेले में चौकी, फर्नीचर, कृषि उपकरण, खरेलू सामान, खेल के सामान, खिलौने, जलेबी, चाट, पकौड़ी, झूले, चर्खी व श्रृंगार सामग्रियों की दुकानों पर ज्यादा भींड़ देखी गयी। लोंगो ने जरूरत की सामानों की जमकर खरीदारी की। करहाँ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शोएब खां के नेतृत्व में दवा एवं जलपान का निःशुल्क शिविर भी लगाया गया था।
मठ प्रबंधन से जुड़े पुजारी रामदास तथा सहयोगी छेदी सिंह संतजी, नागेंद्र सिंह, संदीप दास, अशोक जायसवाल, दिवाकर सिंह, रणधीर सिंह, चन्द्रभान सिंह, सोमवीर यादव, रामकरन प्रजापति, विवेक सिंह, संतोष पांडेय आदि भक्त मेले की व्यवस्था में लगे रहे।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद नजर आई। स्वयं मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मातहतों संग मेला क्षेत्र में चक्रमण करते नज़र आये। बताया कि चाक-चौबंद व गश्तीदल की सक्रियता व निगरानी में मेले का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। मठ प्रबंधन ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Post a Comment