Top News

सड़क दुर्घटना में मृत युवक के भाई ने वाहन चालक पर दर्ज कराया केस

सड़क दुर्घटना में मृत युवक के भाई ने वाहन चालक पर दर्ज कराया केस

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के लग्गूपुर बाजार में सोमवार को सायंकाल सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रात में मौत हो गयी थी। इस संदर्भ में मृत युवक के भाई ने दुर्घटना में शामिल वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

दर्ज प्राथमिकी में दुर्घटना में मृत युवक आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थानांतर्गत बरहतिल जगदीशपुर निवासी रामप्रवेश चौहान के भाई राजेश चौहान पुत्र विंध्याचल चौहान ने वहां करहाँ-जहानागंज सड़क निर्माण में लगे हाइड्रा मिक्सर मशीन वाहन संख्या यूपी32पीएन2318 के अज्ञात चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारने का आरोप लगाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post