Top News

एम.शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर के बच्चों ने करहाँ में निकाली भव्य मतदाता जागरूकता रैली

एम.शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल माहपुर के बच्चों ने करहाँ में निकाली भव्य मतदाता जागरूकता रैली

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ बाजार में मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ बच्चे 'बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर बटन दबाना.. चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी.. संकल्प हमारा ना टूटे, कोई मतदाता ना छूटे.. अपने अधिकार को काम लाएं, वोट देने ज़रूर जाएं.. मेरा वोट, मेरा भविष्य.. जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है.. हर घर यह संदेश दो, वोट दो, वोट दो.. आदि अनेक नारे लगा रहे थे। करहाँ क्षेत्र की बाजार व गालियाँ इनके नारों से जहाँ गुंजायमान रहीं, वहीं नन्हे बच्चों ने भीषण गर्मी में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया।

सुबह क्षेत्र के माहपुर स्थित एम.शमीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आरिफ़ खान ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली गद्दोपुर, मील, करहाँ मुख्य बाजार होते हुए मठ गुरादरी के मुख्य गेट पर पहुंची। वहाँ से रसूलपुर, ठकुरहना, पठानटोली, बीचमहाल, आतागंज होती हुई वापस माहपुर स्थिति स्कूल प्रांगण पहुँची।

इस अवसर पर आकिब शमीम उर्फ सद्दाम खां, अरविंद शर्मा, प्रिया चौहान, दानिश खां, श्वेता सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, हुश्ना कौशर, देवेन्द्र यादव, सालिक अंसारी, दीपक सिंह, शगुफ्ता खां, अनुभव सिंह, संध्या सिंह, सागर प्रसाद, नंदिनी मौर्या, अमित यादव, दरख्शा खां, आलोक मौर्य, साबरीन खां, जयश्री शर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post