Top News

करहाँ परिक्षेत्र के हिंडोला व माहपुर में किया गया वृक्षारोपण

करहाँ परिक्षेत्र के हिंडोला व माहपुर में किया गया वृक्षारोपण

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के माहपुर व हिंडोला ग्राम पंचायतों में गुरुवार को वृक्षारोपण किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित सार्वजनिक भूमि पर पौधरोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित ग्रामप्रधान व सचिव की होगी।

इस बरसात प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1750 पौधों के एक स्मृतिवन लगाने की योजना पर तेज गति से काम चल रहा है। इसी क्रम में ग्रामप्रधान माहपुर जगदीश चौहान व हिंडोला ग्रामप्रधान रविंद्रदेव राजभर के नेतृत्व में करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी के हाथों पौधरोपण की शुरुआत करायी गयी। इस जगह खम्भे लगाकर बाड़ भी लगाई जा रही है ताकि पौधे सुरक्षित रह सकें। पौधों की निराई-गुड़ाई, खाद-पानी व देखभाल के लिए एक मनरेगा श्रमिक की नियुक्ति भी की गई है। इस अवसर पर दुर्गविजय राजभर, प्रेमशंकर यादव, आरिफ खां, सतीश तिवारी, आकिब शमीम उर्फ सद्दाम खां, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post