अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ प्रवक्ता थे हमारे बाबा स्व. सीताराम सिंह : अतुल
करहां (मऊ) : हमारे पूज्य दादा स्वर्गीय सीताराम सिंह रानीपुर जनता इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता थे। वे अपने जीवन काल में अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ एवं समय के बेहद पाबंद व्यक्तित्व थे। पढ़ने-पढ़ाने की ऐसी धुन थी कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी समय से तैयार होकर कालेज जाने के लिए साइकिल उठा लेते। उनको बार-बार कहना पड़ता था कि अब आप रिटायर हो चुके हैं।
सेवानिवृत्ति के कुछ ही महीनों उपरांत उनकी आंख की रौशनी खतम हो गयी। इसके बावजूद घर पर लगभग सवा सौ बच्चों को अंग्रेजी विषय की मुफ्त शिक्षा प्रदान करते रहे। पितृपक्ष में उनकी पुण्य स्मृतियों को प्रणाम करते हुए स्वर्गीय दादी आकाशी देवी, माता-पिता सोना सिंह व ओमप्रकाश सिंह, चाची-चाचा मालती सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह व संजय सिंह को कोटिशः नमन व सादर श्रद्धासुमन।
Post a Comment