रोटरी क्लब ने यात्री प्रतीक्षालय की कराई साफ सफाई
मऊ। रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन अपने दो यात्री प्रतिक्षालय आजमगढ़ मोड और गाजीपुर तिराहा की साफ- सफाई और धुलाई का कार्य कराया गया। इसके अलावा बलिया मोड़ पर हमारे अभिभावक स्व. श्री जेपी मिश्रा की स्मृति में बना यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण हो गया था, प्रतीक्षालय के सामने खंबे में ताला बंद करके दुकान चल रही थी, ताला खुलवाकर रोटेरियन बंधुओं ने यात्री प्रतीक्षालय बलिया मोड को अतिक्रमण मुक्त कराया।
साफ सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त करने वाले लोगों में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनित श्रीवास्तव, डॉ एचएन सिंह, अनूप अग्रवाल, अमित रंजन, डॉ एस सी तिवारी, डॉ आशीष वर्मा, डॉ ए के सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment