Top News

गोविंद दशमी पर गुरादरी मठ का भव्य मेला व स्नान-पर्व आज


गोविंद दशमी पर गुरादरी मठ का भव्य मेला व स्नान-पर्व आज



करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां स्थित गुरादरी मठ के पवित्र गंगा सरोवर पर शुक्रवार को गोविन्द दशमी पर पुण्य स्नान एवं भव्य मेले का आयोजन है। इसमें हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु भाग लेंगे। मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गई है जबकि सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

ज्ञातव्य हो कि मठ गुरादरी बाबा घनश्याम साहब की तपस्थली के रूप में विख्यात है। जो प्रसिद्ध संत गोविन्द साहब के शिष्य थे। यहां पहले वर्ष में कार्तिक पूर्णिमा एवं चैत्र रामनवमी पर ही दो बार मेले का आयोजन होता था। इधर लगभग एक दशक से मकर संक्रांति, छठ पर्व एवं गोविन्द दशमी पर भी हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने से अब मेले की संख्या वर्ष में पांच हो गयी है। यहां ब्रह्ममुहूर्त से ही आसपास और दूरदराज के श्रद्धालुभक्त पुण्य स्नान के लिए आ जाते हैं जो देर शाम तक चलता है। ऐसी मान्यता है कि बाबा घनश्याम साहब के द्वारा उत्पन्न किया गया गंगा सरोवर में स्नान, परिक्रमा, दान एवं दिव्य समाधि का दर्शन पूजन करने से समस्त पाप कट जाते हैं। यहां के पोखरे में पुण्य स्नान से चर्म रोंगो से निजात मिलती है। श्रद्धालु भक्त स्नान-दान करके खिच्चड़ बनाते हैं और बाबा को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। लोग यहां के अन्नपूर्णा भंडार में अन्नदान करते हैं और मठ के महंत का आशीर्वाद प्राप्त कर भभूत प्रसाद ग्रहण करते हैं। माना जाता है कि इस तपस्यास्थली पर कोई झूठी कसम नहीं खाता। मेले के लिए ढेर सारी दुकाने, झूले आदि सज चुके हैं। यहां से लोग लाल गन्ना खरीदकर प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post