वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ शनिदेव चबूतरे का लोकार्पण

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ शनिदेव चबूतरे का लोकार्पण

◆शनि देव की जयकारे से समूचा वातावरण में हुआ भक्तिमय

मऊ। रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन के तत्वावधान में रोटरी पार्क स्थित हर्बल वाटिका के निकट तकरीबन 118000 की लागत से नवनिर्मित भगवान शनिदेव के चबूतरे का लोकार्पण वैदिक मंत्रोचार के बीच हुआ। यहां भगवान शनि देव के जयकारे से समूचा माहौल भक्ति में उठा।

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने बहु प्रतीक्षित शनिदेव के चबूतरे का निर्माण जनसमुदाय की सहयोग से कराया गया। शनि देव चबूतरे पर तकरीबन 251 की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ धार्मिक कार्यों में भी वेंचर का हिस्सा ले रही है। यहां पर रोटरी पार्क का निर्माण भी किया गया है।

धार्मिक कार्य में सहयोग देने वाले चंद्र पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय बहादुर पाल सेंट जेवियर स्कूल के प्रबंधक अभिषेक जयसवाल संतोष मार्बल के प्रबंधक संतोष कुमार अग्रवाल के अलावा राजीव शुक्ला विपिन कुमार श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजनाथ सिंह, डॉक्टर शशांक शेखर सिंह, बंटू लाल श्रीवास्तव, रेखा पांडे, निर्जला सिंह, उमाशंकर सिंह, पारस चौबे, मोहन राय मंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post