अस्थमा एवं श्वांस के निःशुल्क जांच शिविर में दर्जनों मरीजों का हुआ उपचार


अस्थमा एवं श्वांस के निःशुल्क जांच शिविर में दर्जनों मरीजों का हुआ उपचार



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के मोहल्ला नाजोपट्टी स्थित जैनब मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार को अस्थमा एवं सांस का निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया इसमें क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों एवं गांव से आए मरीजों की निशुल्क जांच के बाद उन्हें दवाइयां भी वितरित की गईं।  अस्पताल प्रबंधन की तरफ से आयोजित जांच शिविर में अंसार नगर, जमीन बरामदपुर, नाजोपट्टी के अलावा बनियापार बरहदपुर, खैराबाद आदि गांव से दर्जनों मरीज अस्थमा से संबंधित कैंप में पहुंचे। मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दवाइयां उचित परामर्श के साथ दवाइयां दिया। रोग के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय भी बताया। डॉक्टर रेहान बारी ने शिविर में आए लोगों को बताया कि अस्थमा के लक्षण हर मरीज़ में अलग हो सकते हैं, हालांकि, कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जो सर्दी के मौसम में आम होते हैं, जैसे- सांस लेने में दिक्कत, सीने में जकड़न या दर्द और खांसी। अस्थमा के कुछ मरीज़ खांसी, नाक में कंजेशन, नाक बहना, गले की खराश और बलगम जमने जैसी दिक्कत से भी जूझते हैं। इसके अलावा फ्लू जैसे लक्षण भी मरीज़ों को काफी परेशान करते हैं। ऐसे में इस तरह के लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

अस्थमा एवं श्वांस से संबंधित मरीजों को बचाव का उपाय बताते हुए कहा कि फ्रिज का पानी, ठंडी और बासी चीजों का सेवन कदापि न करें। सर्दी से बचाव के सभी जरुरी उपाय जैसे गर्म कपड़े पहनना, धूप आने से पहले बाहर नहीं निकलना, कमरों के भीतर बैठने के बजाय धूप में बैठना आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। धूप में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है और यह जनरल बूस्टर का कार्य करते हुए शरीर की इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा ग्रसित मरीज दवा का सेवन नियमित तौर पर करें। अस्पताल के प्रबंधक हाजी मुमताज अहमद ने बताया कि अस्थमा मरीजों की रोकथाम उपचार के लिए अस्पताल में महीने के आखिरी शुक्रवार को निशुल्क जांच शिविर  का शुभारंभ किया गया है अब यह हर महीने के आखिरी शुक्रवार को निरंतर चलता रहेग। इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post