मठ गुरादरी पर गोविंद दशमी का लगा भव्य मेला


मठ गुरादरी पर गोविंद दशमी का लगा भव्य मेला


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहां बाजार के पास स्थित वैराग्याश्रम मठ गुरादरी पर शुक्रवार को गोविंद दशमी का भव्य मेला एवं स्नान पर्व लगा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्ममुहूर्त से लेकर देर शाम तक स्नान-दान, परिक्रमा कर बाबा घनश्याम साहब की समाधि पर मत्था टेका। अन्नपूर्णा भंडार में नई फसलों का दान देकर वर्तमान महंत का दर्शन किया एवं परंपरागत भभूत प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। साथ ही लगे मेले से अपनी जरूरतों का सामान खरीदा एवं खड़कर लाल गन्ना एवं खजला लेकर घर गए।

उक्त स्थान बाबा घनश्याम की तपस्यास्थली के रूप में 350 वर्षो से आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त यहां बाबा पदारथ साहब, बाबा महाबल साहब, बाबा प्रहलाद साहब, बाबा सत्यनारायण साहब और बाबा जगन्नाथ साहब जैसे सिद्ध संतो की समाधियां पूजनीय हैं। चूंकि यह सतनामी संत परंपरा की पीठ सिद्ध संत गोविन्द साहब की शिष्य पीठ है इसलिए जो भक्त वहां नहीं जा पाते वह यहीं स्नान-दान, दर्शन-पूजन करके मेले का आनंद उठाते हैं।

मेले में फूल-प्रसाद, श्रृंगार सामग्री, खेती किसानी के उपकरण, लकड़ी के सामानों, पत्थर के सामानों, कंबल, मिठाई, चाट-पकौड़ी, चाउमीन, अनारकली, खिलौना-गुब्बारे, चर्खी-झूले खजला और लाल गन्ने की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post