ऐसे हों मेरे सांसद :- वीरेंद्र चौहान माहपुर, करहाँ, मऊ

ऐसे हों मेरे सांसद :- वीरेंद्र चौहान माहपुर, करहाँ, मऊ

करहाँ (मऊ) : हमारा सांसद ऐसा होना चाहिये जो हमारे क्षेत्र की समस्याओं को समझे और उसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करे। साथ ही हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। समाज के सभी वर्गों को समान रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार, सड़क आदि की मूलभूत सुविधाएं विकसित करा सके। बेरोजगारों के लिए क्षेत्र में ही रोजगार की सुविधाएं उत्पन्न कर सके और जनपद की बंद पड़ी मिलों को शुरू करवाना हमारे सांसद की बड़ी प्राथमिकता हो। ब्लाक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम भी आवश्यक है जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों को अभ्यास की अच्छी सुविधाएं मिल सके।

-वीरेंद्र चौहान, युवा नेता.. माहपुर, करहां, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post