आशुतोष सिंह गोलू का लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार मतदाता बन मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। एक जून को होने वाले मतदान का हम सबको बेसब्री से इंतजार है। हमारा पहला मत देश के विकास और क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने के लिए समर्पित होगा। मैं अपने देश के सर्वांगीण विकास के लिए मत का प्रयोग करके बेहद संतोष की अनुभूति करूंगा। देश के हित को सबसे ऊपर रखने वाली पार्टी को मतदान करूंगा। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने स्वविवेक का प्रयोग करके ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी का चयन करें जो हमारे क्षेत्र, समाज व राष्ट्र का विकास कर सके।
-आशुतोष सिंह गोलू, छात्र.. दपेहड़ी बड़ी, नगपुर, मऊ
Post a Comment