शिक्षक बनेंगे शत-प्रतिशत मतदान के प्रेरक :- प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह

शिक्षक बनेंगे शत-प्रतिशत मतदान के प्रेरक :- प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह

करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण का 'मतदाता है भाग्यविधाता' नामक मतदाता जागरूकता अभियान समाज के विभिन्न वर्गों में पहुंचना शुरू हो चुका है। इसके अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान द्वारा भारत के भाग्य विधाता बनने के लिये लोंगो को प्रेरित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत मंगलवार को दैनिक जागरण का कारवां मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के दरौरा स्थित जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल पहुंचा। यहां प्रबंधक इंद्रदेव सिंह व प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने मतदान का महत्व बताते हुये शिक्षकों को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।

प्रबंधक इंद्रदेव सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का आदर्श होता है। उसके कार्य, व्यवहार एवं विचार से समाज को प्रेरणा मिलती है। इसलिए शिक्षक समाज लोकतंत्र के इस महापर्व में खुद शत-प्रतिशत मतदान कर अन्य लोंगो को भी प्रेरित करे।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिक से अधिक मतदान के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करना होगा। देश में मजबूत व विकासवादी सरकार चुनने के लिए एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण है। हमें अपने वोट की ताकत को समझते हुये एक जून को सबसे पहले मतदान फिर उसके बाद दूसरा काम करना है। साथ ही अपने आसपास के लोगों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर संकल्प लेने वालों में शिवनाथ यादव, संतोष चौहान, कृपानारायण सिंह, सोनम चौहान, संदीप सिंह, वैष्णवी पांडेय, देवदत्त, आरती सिंह, अशोक दूबे, सरिता सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, नीलम सिंह, अनिल कुमार,  पूजा चौहान, गोविन्द राव, प्रियंका, अमरनाथ, श्वेता, इरफान, संतोष, परवेज, वंशराज, अब्दुल माजिद आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post