बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा अधेड़ घायल

बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा अधेड़ घायल

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत आरीपुर के समीप घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर स्थित ईट-भट्ठे के समीप सोमवार की सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के घर सूचना दी गयी एवं घायल को उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया गया। जहाँ उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीरा निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर मोटर साइकिल पर सवार होकर नदवासराय से देवलास जा रहा था। इधर कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियाबस्ती निवासी रमेश सिंह पुत्र उजागर सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर सियाबस्ती से नदवासराय बाजार जा रहे थे। इस बीच आरीपुर के समीप राज्य मार्ग पर मोटरसाइकिल लेकर चढ़े ही थे कि प्रियांशु ने उनकी मोटरसाइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें रमेश सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए और प्रियांशु ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।

इस बाबत परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई एक बहन हैं जिसमें प्रियांशु दूसरे नम्बर पर था जो नदवासराय बाजार में गन्ने का जूस बेचता था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने मृतक युवक के शव का अपने गाँव के बगल की नदी पर अंतिम संस्कार कर दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post