अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकले भाजपाई, किया सघन जनसंपर्क


अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकले भाजपाई, किया सघन जनसंपर्क

करहाँ (मऊ) : युवा भाजपा नेता व करहाँ के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपाजनों सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इसके अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के अनेक गांवों का दौरा कर राजग व सुभासपा के प्रत्याशी डाक्टर अरविंद राजभर के पक्ष में जनसमर्थन माँगा। साथ ही नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 पार सीटों के साथ प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया।

सुबह से लेकर शाम तक भाजपाईयों की इस टीम ने देवरिया, करहाँ, बारा, भदीड़, सरकंडा, देवलास, बरबोझी, दपेहड़ी आदि गांवो में मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। अखंड प्रताप सिंह ने कई मुस्लिम बहुल मोहल्लों में भी जाकर अल्पसंख्यक बंधुओं से संपर्क किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव सबका विकास किया है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार के बगैर एक साफ-सुथरे सुशासन की मिशाल पेश की है। इसलिए जाति, धर्म, मजहब, भाई, भतीजावाद सब भूलकर मोदीजी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। आप सबको बस नरेंद्र मोदी याद रखना है। उनको प्रधानमंत्री बनाने में जो भी चुनाव चिन्ह सहयोग करे उसका बटन दबाकर अपने मत का सदुपयोग करना है।

इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्य रूप से विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दयाप्रकाश तोमर, युवा समाजसेवी राहुल सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहां चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post