सुबह से लेकर शाम तक भाजपाईयों की इस टीम ने देवरिया, करहाँ, बारा, भदीड़, सरकंडा, देवलास, बरबोझी, दपेहड़ी आदि गांवो में मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। अखंड प्रताप सिंह ने कई मुस्लिम बहुल मोहल्लों में भी जाकर अल्पसंख्यक बंधुओं से संपर्क किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव सबका विकास किया है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार के बगैर एक साफ-सुथरे सुशासन की मिशाल पेश की है। इसलिए जाति, धर्म, मजहब, भाई, भतीजावाद सब भूलकर मोदीजी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। आप सबको बस नरेंद्र मोदी याद रखना है। उनको प्रधानमंत्री बनाने में जो भी चुनाव चिन्ह सहयोग करे उसका बटन दबाकर अपने मत का सदुपयोग करना है।
इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान मुख्य रूप से विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दयाप्रकाश तोमर, युवा समाजसेवी राहुल सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहां चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक राहुल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment